आज चिरईगांव क्षेत्र के विभिन्न गांव में माननीय राज्यसभा सांसद श्री साधना सिंह और सुधीर सिंह (पप्पू) पूर्व, बलाक परमुख, जी और गुजरात के माने जाने उद्योगपति श्री उद य प्रताप सिंह जी का दौरा हुआ लोगों से मिले और लोगों का अभिवादन किया भारतीय जनता पार्टी को वोट देने के लिए सबसे रिक्वेस्ट किया और साथ में उनके अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा टीम भी हर जगह-जगह गई और साथ में शैलेंद्र प्रताप सिंह जिला अध्यक्ष महामंत्री पंकज सिंह दिनेश सिंह चंदेल जी मंगरु बाबा वरिष्ठ समाजसेवी अतुल सिंह और आकाश सिंह समस्त मुस्तफाबाद ग्राम वासियों मौजूद रहे