Friday, August 29, 2025

फोनिक्स हॉस्पिटल लैप्रो सर्जन डॉक्टर बालबोध सिंह एमबीबीएस एमएस द्वारा ऑपरेशन कर निकाली गयी 5 किलो का ट्यूमर बचाई गई जान

वाराणसी जनपद के शिवपुर सिद्धपुर राज टीवीएस शोरूम के समीप स्थित फोनिक्स हॉस्पिटल लैप्रो सर्जन डॉक्टर बालबोध सिंह एमबीबीएस एमएस द्वारा ऑपरेशन कर निकाली गयी 5 किलो का ट्यूमर बचाई गई जान वाराणसी आज बताया जाता है कि ढाई साल से पीड़ित मरीज माधुरी देवी काफी समय से शारीरिक कष्ट से जूझ रही थी जहां परिवार द्वारा उन्हें फोनिक्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था जहां जांच के दौरान उनकी गंभीर बीमारियों का पता चला ब्लड का रिसाव होने के उपरांत देर ना करते हुए डॉक्टरों की टीम द्वारा ऑपरेशन की सलाह दी गई वह परिजनों की सहमति से वरिष्ठ सर्जन डॉक्टर बालबोध सिंह एमबीबीएस एमएस तथा उनकी टीम द्वारा सफल ऑपरेशन कर निकाली गई 5 किलो का ट्यूमर बचाई गई मरीज की जान परिजनों माल्यार्पण कर किया स्वागत

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir