Friday, August 29, 2025

*तहसील परिसर में बुद्धजीवियो, समाजसेवी एवम्

*तहसील परिसर में बुद्धजीवियो, समाजसेवी एवम् अधिवक्तागणों ने लोकसभा चुनाव पर चर्चा की* ! सोनभद्र 21 मार्च 2024 भारतीय विधिक सहायता एसोसियेशन द्वारा अधिवक्ता भवन, तहसील प्रांगण, रावटसगंज सोनभद्र पर डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन सोनभद्र के महामंत्री मो सलीम कुरैशी एड की अध्यक्षता में अधिवक्तागणों एवम् समाजसेवियो ने आगामी लोकसभा चुनाव पर संगोष्ठी की ! इस अवसर पर पवन कुमार सिंह एड राष्ट्रीय संयोजक ने कहा कि शहर का विकास व जनता की बात सुनने वाले प्रत्याशी को ही प्राथमिकता देंगे। युवा अधिवक्ता राजेश यादव एड बोल पड़े कि ऐसे व्यक्ति को संसद चुनेंगे, जो केवल वादों तक ही सीमित न रहे, बल्कि कसौटी पर खरा उतरे।
एसोसियेशन के अध्यक्ष संदीप जायसवाल ने तर्क दिया कि ऐसे प्रत्याशी को वोट करेंगे जो साफ-सुथरी छवि वाला हो, पढ़ा-लिखा व जनता के लिए संघर्ष करने वाला हो।
वरिष्ठ समाजसेवी काकू सिंह ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे नेता का चुनाव करना है जो सोनभद्र को आदर्श शहर बनाए। बिजली, पानी जैसी सुविधाएं मिल सकें। तथा ऊंच-नीच के भेदभाव को मिटाकर विकास की जो बात करेगा उसी को नेता चुना जाएगा और शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए प्रयास करने वाले को तरजीह दी जाएगी। संचालन डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन सोनभद्र के पूर्व महामंत्री वी पी सिंह एड ने किया ! अशोक कनौजिया, सुरेश सिंह कुशवाहा, नवीन पांडेय,विजय शंकर सिंह, नेतराज पटेल, मनीष रंजन, सन्तोष चतुर्वेदी, सुधीर चंद्रवंशी आदि लोग चर्चा मौजूद हैं !

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir