Monday, September 1, 2025

गंगा किनारे घाटों पर नशेड़ियों और कुछ मन चलो ने किया उपद्रव

( पत्रकार राकेश कुमार)
✍️ कलम से

गंगा किनारे घाटों पर नशेड़ियों
और कुछ मन चलो ने उपद्रोह

करते और कुछ लोकल मल्लाह भी शामिल है

जो कि दिन पर दिन उन उपद्रोह

बढ़ते जा रहा है इसमें लोकल
मल्लाह‌ ज्यादातर शामिल है

इनलोगों का दहशत बढ़ते जा रहे
हैं जो कि शमशान घाट पर शवों
यात्रियों के साथ मारपीट करना
उन लोगों का पेशा बन चुका है
बुधवार की रात 8:30 बजे ग्राम सुसुवाही से हरिचंद घाट पर
लाश जलाने गए और स्नान किया वापसी आते समय मल्लाहो गाली गलौज करते हुए मारपीट पर उतर गए जो की सुस्वाही वासी शांति से आचार संहिता का पालन करते ग्रामीण क्षेत्रों

( सुसुवाही वार्ड नंबर 39 )

( श्री सुरेश कुमार उर्फ गुड्डू पटेल पार्षद भी थे)

(जो कि मौके वारदात पर उपस्थित रहे)

(आंखों देखा हाल भेलूपुर थाने में मीडिया के साथ शेयर करते हैं)

💪 किसी का हाथ फैक्चर हुआ

👃 तो किसी की फटी नाक

🙇‍♂️ तो फटा किसी का सर

(मीडिया के साथ साझा करते हैं पार्षद जी)

*Up न्यूज़18 पत्रकार राकेश कुमार
9616136446

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir