*♦️पुलिस के इक़बाल को लगातार चुनौती दे रहे बदमाश*
*♦️ पुलिस कमिश्नरेट का मंडुआडीह थाना क्षेत्र में लगातार बढ़ रहा है अपराध का ग्राफ*
*♦️ जिस इलाके में विगत 22 मार्च को हत्या हुई थी उसी इलाके से कल रात एक बाइक चोरों ने उड़ा दी जिसका नंबर UP 65 EW 5705 है, वहीं पुलिस अभी तक लापता अधिवक्ता का भी पता लगाने में नाकाम रही है*
*♦️ इस थाना क्षेत्र का सबसे संवेदनशील चौकी है बरेका जहाँ इधर कुछ पखवाड़े में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है और किसी भी घटना के बाद पुलिस का सिर्फ एक ही बयान रहता है कि सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है जिसका मतलब होता है पुलिसिंग जीरो*