Friday, August 29, 2025

अज्ञात शरारती तत्वों ने गेहूं के बोझ में लगाई आग,दस विस्वा गेहूं जलकर हुआ राख

अज्ञात शरारती तत्वों ने गेहूं के बोझ में लगाई आग,दस विस्वा गेहूं जलकर हुआ राख

 

पिछले साल भी हुई थी इसी गेहूं के खेत में ऐसी ही घटना

 

रोहनिया।राजातालाब थाना क्षेत्र के मातलदेई चौकी अंतर्गत गौरा गांव में शुक्रवार की देर रात में ग्राम प्रधान शारदा उर्फ गुड्डू सिंह के खेत में गेहूं के बोझ इकट्ठा कर कुछ अज्ञात शरारती व्यक्तियों द्वारा आग लगा दिए जाने से 10 विस्वा गेहूं का फसल जलकर राख हो गया।जिसकी सूचना ग्राम प्रधान शारदा उर्फ गुड्डू सिंह की सूचना पर मौके पर पहुंचकर चौकी इंचार्ज सुमन कुमार ने मौका मुआयना किया। ग्राम प्रधान गुड्डू सिंह ने बताया कि गेहूं की कटाई करने के बाद बोझ बांध दिया गया था जिसे रात्रि में लगभग 12 बजे अज्ञात शरारती प्रवृत्ति के लोगों द्वारा खेत में दूर-दूर रखें गेहूं की बोझ को एक जगह इकट्ठा कर उसमें आग लगा दी जिससे 10 विस्वा गेहूं का फसल जलकर पूरी तरह से राख हो गया। ऐसी घटना पिछले साल भी इसी गेहू के खेत में हुआ था। ग्राम प्रधान ने राजातालाब थाना में अज्ञात शरारती व्यक्तियों के खिलाफ तहरीर दी।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir