Friday, August 29, 2025

सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल पूर्व ग्रामप्रधान की इलाज के दौरान हुयी मौत

*चिरईगांव*। चौबेपुर थाना क्षेत्र के गौराकलॉ (अढ़िया बाजार) के पास बीते शुक्रवार को बाइक के धक्के से गौराकलॉ के पूर्व ग्रामप्रधान के सर में चोट लगने से गंभीर रूप से घायल हो गये थे।।जिनका नक्खी घाट स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था।शनिवार को इलाज के दौरान मौत हो गयी।सरायमोहाना अन्त्येष्टि स्थल पर दाहसंस्कार भी कर दिया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पहड़िया–बलुआ मार्ग से शाम लगभग चार बजे गौराकलॉ के पूर्व ग्रामप्रधान अनिल कुमार मौर्य बाइक से अपने घर जा रहे थे। (अढ़िया बाजार)के पास घूमते समय विपरीत दिशा से तेज रफ्तार बाइक सवार ने जोरदार धक्का मार दिया था।जिससे दोनों बाइक सवार सड़क पर गिरकर घायल हो गये थे।गिरने से पूर्व प्रधान के सर में गंभीर चोट लग गयी थी।परिजनों ने एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया था।जहां इलाज के दौरान शनिवार दोपहर में मौत हो गयी।मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया।पूर्व ग्रामप्रधान पांच भाईयों में सबसे बड़े थे।अपने पीछे दो पुत्र रोहित और ऋतिक तथा पत्नी लक्ष्मी प्रिया को छोड़ गये।सरायमोहाना घाट पर दाहसंस्कार भी कर दिया गया।मुखाग्नि उनके बड़े पुत्र रोहित मौर्य ने दी।शव यात्रा में बड़ी संख्या में क्षेत्रीय नागरिक, समाजसेवी व पत्रकार शामिल रहे।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir