वाराणसी चौबेपुर थाना विकासखंड चिरईगांव अंतर्गत जाल्हुपुर निवासी उमेश गुप्ता किसी कार्य को लेकर बनारस गए थे आशापुर रेलवे क्रॉसिंग पर करते हुए ट्रेन के चपेट में आने से हुई मौत मौके पर थाना प्रभारी सारनाथ उनके टीम द्वारा शव को पोस्टमार्टम पर भेजो गया परिवार जनों में शोक का माहौल है पूछे जाने पर भाई दीपक गुप्ता ने बताया कि भाई किसी कार्य को लेकर बनारस गए थे सूत्रों से पता चला है आशापुर चौराहे से गाजीपुर मार्ग की तरफ किसी कार्य को लेकर उमेश गुप्ता जा रहे थे वहां पर हादसे का शिकार हो गए और मौके पर ही दम तोड़ दिए हैं |