Friday, August 29, 2025

अवादा फाउंडेशन नागेपुर द्वारा आयोजित समर कैंप में आज क्रिकेट मैच का फाइनल मुकाबला खेला गया

समर कैंप में क्रिकेट मैच का हुआ फाइनल मुकाबला

रिपोर्ट:- शुभम वर्मा

फाइनल मुकाबले में खूब लगे चौके छक्के 
वाराणसी

अवादा फाउंडेशन नागेपुर द्वारा आयोजित समर कैंप में आज क्रिकेट मैच का फाइनल मुकाबला खेला गया जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए नेट जान स्पोर्टिंग क्लब ने 96 रन अपना चार विकेट खो कर बनाया। वहीं जीत हासिल करने के लिए मैदान में उतरी यादव स्पोर्टिंग क्लब मात्र 67 रन बनाने में ही अपना 6 विकेट खो दिया और मैच में हार का सामना करना पड़ा।

आज मैन ऑफ द मैच अंकित सिंह को और मैन आफ द सीरीज अरविंद पोलार्ड को देकर सम्मानित किया गया।साथ ही विजय हासिल करने वाले टीम के सभी सदस्यों को मोमेंटो ,मेडल ,और अवादा टी शर्ट पांच हजार एक सौ नगद देकर सम्मानित किया गया।जीत हासिल करने वाली टीम को आज मैनेजर दीपक जेना और ग्राम प्रधान मुकेश पटेल ने ट्राफी देकर सम्मानित किया।

आज के कार्यक्रम का संचालन राहुल सिंह पटेल ने किया। अवादा फाउंडेशन की मुख्य ट्रस्टी रितु पटवारी ने विजेता और उप विजेता टीम को द्वारा किए गए प्रदर्शन कबीले तारीफ रहा और आगे भी अच्छा खेल खेल कर उंचाई हासिल करने की बात कही।

आज के मैचों में अंपायर विनोद कुमार और विवेक ने किया ।इस दौरान संतोष , दिनेश कुमार ,प्रवीण, सौम्य शिष्ट ,संदेश सहित अन्य छात्र एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir