20 हजार का इनामिया गैंगेस्टर थाना चितईपुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार ।
रिपोर्ट:- शुभम् वर्मा UP 18 NEWS द ट्रू मिरर अखबार
वाराणसी – पुलिस आयुक्त वाराणसी के अपराधों की रोकथाम तथा आगामी लोकसभा चुनाव- 2024 के मद्देनजर चोरी/लूट की घटनाओ के सफल अनावरण एवं वांछित/फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, श्रीमान पुलिस उपायुक्त काशी ज़ोन के निर्देशन मे, श्रीमान अपर पुलिस उपायुक्त काशी ज़ोन के पर्यवेक्षण मे एवं श्रीमान सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर व थानाध्यक्ष चितईपुर के नेतृत्व में थाना चितईपुर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0-32/2024, धारा- 3(1) यूपी गैगेस्टर एक्ट थाना भेलूपुर कमिश्नरेट वाराणसी से संबंधित वांछित अभियुक्त विशाल कुमार पुत्र आनन्द कुमार निवासी बी0 27/60 सफाई बस्ती दुर्गाकुंड थाना भेलूपुर वाराणसी को दिनांक- 15.04.2024 को गीतांजली हिन्दुस्तान एचपी पेट्रोल पंप लंका के पास से गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
घटना विवरणः–
दिनांक- 15.04.2024 को मुखबिर खास द्वारा दी गयी सूचना पर गीतांजली हिन्दुस्तान एचपी पेट्रोल पंप लंका के पास से वांछित अभियुक्त विशाल कुमार पुत्र आनन्द कुमार निवासी- बी0 27/60 सफाई बस्ती दुर्गाकुंड थाना भेलूपुर वाराणसी को गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम-पता-
1. अभियुक्त विशाल कुमार पुत्र आनन्द कुमार निवासी बी0 27/60 सफाई बस्ती दुर्गाकुंड थाना भेलूपुर वाराणसी उम्र- 22 वर्ष ।
गिरफ्तारी का दिनांक व स्थान- दिनांक- 15.04.2024 को गीतांजली हिन्दुस्तान एचपी पेट्रोल पंप लंका के पास से ।
आपराधिक इतिहास –
1. मु0अ0सं0 032/2024 धारा 3(1) यूपी गैगेस्टर एक्ट थाना भेलूपुर, कमि0 वाराणसी ।
2. मु0अ0सं0 0393/2023 धारा 380/411 भा0द0वि0 थाना भेलूपुर कमि0 वाराणसी
3. मु0अ0सं0 453/2023 धारा 380/411 भादवि0 थाना दशाश्वमेध कमि0 वाराणसी
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम
1. थानाध्यक्ष श्री चन्द्रदीप कुमार थाना चितईपुर कमिश्नरेट वाराणसी।
2. हे0का0 राकेश सिंह थाना चितईपुर कमिश्नरेट वाराणसी।
3. का0 कमल किशोर थाना चितईपुर कमिश्नरेट वाराणसी।
4. का0धीरज यादव थाना चितईपुर कमिश्नरेट वाराणसी।
5. का0 सूरज सिंह थाना चितईपुर कमि0 वाराणसी
6. का0 नीरज कुमार मौर्या थाना चितईपुर कमि0 वाराणसी