हाईस्कूल में शालिनी सिंह का 90% प्रतिशत आने पर माता-पिता ने मिठाई खिलाकर दी आशीर्वाद
प्रयागराज-: शनिवार को दोपहर 2:00 बजे यूपी बोर्ड का 10वीं और 12वीं का परिणाम घोषित होते ही परिणाम देखकर परीक्षा में सफल विद्यार्थियों के चेहरे पर खुशी छा गई कुछ बच्चों ने अपने मोबाइल पर तथा कुछ में साइबरकैफ पर जाकर अपना परीक्षा फल देखा इस दौरान बच्चों में अपने परिणाम जानने को लेकर उत्सुकता दिखाई दी प्रयागराज जिला के जैतापुर हडिया में पुनाई राम यादव इंटर कॉलेज में दसवीं की छात्रा ने 90% प्रतिशत पाकर अपने परिवार की ली आशीर्वाद परिवार के लोगों ने उज्जवल भविष्य की कामना