Friday, August 29, 2025

ब्रेकिंग न्यूज रोहनिया थाना क्षेत्र के अखरी चौकी के अंतर्गत अमरा खैरा चक सरेयाम डकैती और चोरी

ब्रेकिंग न्यूज़

रोहनिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत अखरी चौकी अमरा खैरा चक में पप्पू सिंह s/o राम जी सिंह के घर में  सरेयाम बेखौफ चोरों ने डाला डकैती घर के सारे मेम्बर घर के ही पप्पू सिंह के भाई के लड़की की शादी थी लॉन से सारे परिवार के मेम्बर वही गए थे बेखौफ चोरों को वही फायदा मिला और कोई कसर नहीं छोड़ी सब कुछ ले गए बताया जा रहा है करीब 30 लाख का समान ले गए जिसमे की कुछ गहने और कुछ कैश ले गए अखरी चौकी प्रभारी मौके पे पहुंच के परिवार वालों को सिख दे के चले गए और बताए की जा के मुकदमा कराइए ये घटना 1 साल में 5 वी बार घटना हुई है अखरी चौकी और रोहनिया थाना पुलिस ना अभी तक इन सब चोरों पे कोई लगाम नहीं लगा पाई आए दिन अखरी चौकी क्षेत्र में चोरी और डकैती होती हैं

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir