Friday, August 29, 2025

विकास कार्यों की जांच करने सींयो गांव में पहुंची टीम

  • चिरईगांव/वाराणसी (एसएनबी)। सोडीओ हिमांशु नागपाल के निर्देश पर ग्राम पंचायत सीयो में पूर्व ग्राम प्रधान के कार्यकाल में कराये गये विकास कार्यों की जांच करने अधिकारियों की टम पहुंचे। शुक्रवार को जिला प्रोबेशन अधिकारी सुधाकर शरण पडिय के नेतृत्व में टीम ने गांव में जल निकस की नाली, आरओ प्लांट, स्ट्रीट लाइट अदि की जांच की। एडीओ पंचायत कमलेश कुमार सिंह ने बताया कि गब में शुद्ध पेयजल के लिए लगे आरओ प्लड, स्ट्रीट लाइट एवं जल निकासी को नाली के निर्माण में की गपी अनियमितता की शिकायत भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष नेनचंद्र मौर्या ने डीएम सहित अन्य अधिकारियों से की थी। इसकी पूर्व में भी जांच

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir