Friday, August 29, 2025

सात अमान्य विद्यालयों को बंद कराने को दी नोटिस

 चिरईगांव/वाराणसी। स्थानीय विकास खण्ड में बगैर मान्यता प्राप्त संचालित किये जा रहे सात अमान्य विद्यालयों को बंद कराने की नोटिस दी गयी। खण्ड शिक्षा अधिकारी चिरईगांव प्रीति सिंह ने बताया कि विकास खण्ड के पीआरसी चिल्ड्रेन अकादमी चांदपुर, सेण्डजेवियर्स हाईस्कूल लेढूपुर, सरस्वती ज्ञानमंदिर रामचंदीपुर, आरती शिक्षा निकेतन पियरी, केके इस्टीट्यूट स्कूल सोनबरसा, बाबा हरीराम शिक्षा निकेतन राजापुर विद्यालय बगैर मान्यता संचालित हो रहे थे। उपरोक्त सभी विद्यालयों को बंद कराने के लिए नोटिस दी गई। विकास खण्ड में मान्यता प्राप्त प्राथमिक उच्च प्राथमिक विद्यालयो की सूची मांगने पर खण्ड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि पूरी सूची उपलब्ध नहीं है। नये मान्यता वाले विद्यालयो का विवरण अभी नहीं आया है। यूडायस पर अपलोड मान्यता प्राप्त विद्यालयो की सूची मिलेगी अमान्य विद्यालयो पर जुर्माना लगाया गया या नहीं ? यह पूंछने पर खण्ड शिक्षा अधिकारी बोली निर्वाचन कार्य में जिला मुख्यालय पर आयी हूं। कार्यालय पहुंचने पर पर ही विवरण दे पाऊंगी। चिरईगांव/वाराणसी। स्थानीय विकास खण्ड में बगैर मान्यता प्राप्त संचालित किये जा रहे सात अमान्य विद्यालयों को बंद कराने की नोटिस दी गयी। खण्ड शिक्षा अधिकारी चिरईगांव प्रीति सिंह ने बताया कि विकास खण्ड के पीआरसी चिल्ड्रेन अकादमी चांदपुर, सेण्डजेवियर्स हाईस्कूल लेढूपुर, सरस्वती ज्ञानमंदिर रामचंदीपुर, आरती शिक्षा निकेतन पियरी, केके इस्टीट्यूट स्कूल सोनबरसा, बाबा हरीराम शिक्षा निकेतन राजापुर विद्यालय बगैर मान्यता संचालित हो रहे थे। उपरोक्त सभी विद्यालयों को बंद कराने के लिए नोटिस दी गई। विकास खण्ड में मान्यता प्राप्त प्राथमिक उच्च प्राथमिक विद्यालयो की सूची मांगने पर खण्ड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि पूरी सूची उपलब्ध नहीं है। नये मान्यता वाले विद्यालयो का विवरण अभी नहीं आया है। यूडायस पर अपलोड मान्यता प्राप्त विद्यालयो की सूची मिलेगी अमान्य विद्यालयो पर जुर्माना लगाया गया या नहीं ? यह पूंछने पर खण्ड शिक्षा अधिकारी बोली निर्वाचन कार्य में जिला मुख्यालय पर आयी हूं। कार्यालय पहुंचने पर पर ही विवरण दे पाऊंगी।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir