Friday, August 29, 2025

ओबीसी कैटेगरी में होने के बावजूद मध्य प्रदेश सरकार नहीं जारी कर रही है हलवाई समाज को पिछड़ी जाति का प्रमाण पत्र*

  • *ओबीसी कैटेगरी में होने के बावजूद मध्य प्रदेश सरकार नहीं जारी कर रही है हलवाई समाज को पिछड़ी जाति का प्रमाण पत्र*

सुलतानपुर । पत्रकार एकता संघ के राष्ट्रीय प्रभारी व नमो इंडिया के नेशनल चेयरमैन डी पी गुप्ता एडवोकेट ने यह जानकारी मिलने पर कि मध्य प्रदेश में प्रशासन द्वारा हलवाई वर्ग को ओबीसी सर्टिफिकेट नहीं जारी किया जा रहा है, इस पर गहरा रोष प्रगट किया है। समाजसेवी पत्रकार डी पी गुप्ता एडवोकेट ने इस मामले की उच्च स्तरीय शिकायत केंद्र सरकार के प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग से किया है जो मध्य प्रदेश सरकार के वरिष्ठ अधिकारी संदीप अस्थाना डायरेक्टर सीएम हेल्पलाइन को प्रेषित कर दी गई है। जिसका फाइल केस नंबर जीओवीएमपी /ई/2024/0002706 है। मध्यप्रदेश प्रशासन सरकार द्वारा ओबीसी‌ सर्टिफिकेट न दिए जाने पर समाजसेवी पत्रकार डी पी गुप्ता एडवोकेट ने हलवाई समुदाय का पक्ष रखते हुए लिखा कि तकनीकी कारणों से मध्यप्रदेश में हलवाई‌ जाति को पिछड़ी जाति का प्रमाण पत्र नहीं मिल पा रहा है। मध्यप्रदेश में भट्टी पर खाद्य पदार्थ का निर्माण कर बेचने वाले हलवाई समुदाय को भटियारा कहा जाता जिनको ओबीसी सर्टिफिकेट दिया जाता है जबकि उसी जाति के होने के बावजूद हलवाई नाम से‌ सर्टिफिकेट प्रशासन‌ द्वारा नहीं दिया जाता है। विदित हो कि उत्तरप्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, झारखंड, उत्तराखंड आदि हिंदी प्रदेशों में भट्टी पर खाद्य पदार्थ निर्माण कर बेचने वालों को हलवाई जाति की संज्ञा प्राप्त है जिस कारण से वहां हलवाई समुदाय को बिना अड़चन पिछड़ी जाति का सर्टिफिकेट मिल रहा है। इसलिए मध्यप्रदेश में भट्टी पर खाद्य‌ पदार्थ का निर्माण कर उसको बेचने वाले हलवाई समुदाय को पिछड़ी जाति का सर्टिफिकेट बिना अड़चन प्रशासन द्वारा मिल सके इसके लिए भटियारा जाति /उपजाति/ वर्ग समूह में हलवाई शब्द को शामिल किया‌ जाए। नमो इंडिया के इंदौर चेयरमैन करन गुप्ता, रीवा मध्य प्रदेश चेयरमैन राजेश कुमार गुप्ता, लाल बाग मुम्बई महाराष्ट्र चेयरमैन आशीष कुमार हलवाई, दोस्तपुर सुल्तानपुर चेयरमैन जीत बहादुर मोदनवाल, लम्भुआ सुल्तानपुर चेयरमैन सीताराम मोदनवाल, हावड़ा पश्चिम बंगाल चेयरमैन अधीर गुप्ता , बिलासपुर छत्तीसगढ़ चेयरमैन मनीष गुप्ता, चित्रकूट धाम उ प्र चेयरमैन कमलेश मोदनवाल, प्रयागराज उ प्र चेयरमैन शिव मोहन गुप्ता , जबलपुर मध्य प्रदेश चेयरमैन अमित गुप्ता, अयोध्या उ प्र चेयरमैन राजेन्द्र कुमार गुप्ता व हलवाई समाज के राष्ट्रीय महामंत्री हनुमान प्रसाद गुप्ता जबलपुर मध्यप्रदेश आदि सहित देश के विभिन्न हिस्सों से सैकड़ों स्वाजातीय समाजसेवियों ने डी पी गुप्ता एडवोकेट की सराहना करते हुए उनकी शिकायत पर मध्य प्रदेश सरकार से सकारात्मक कदम उठाने की मांग किया है।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir