Friday, August 29, 2025

लांच किया नमो पेड़ा

अक्षय तृतीया की शुभ तिथि पर मधुवन स्वीट्स ने सांसद मेनका गांधी के द्वारा लांच किया नमो पेड़ा

 

पत्रकार डी पी गुप्ता ने उन्हें सौंपा अपनी किताब – जर्नलिज्म इज नाट ए प्रोफेशन आर ए ट्रेड – इट इज ए फाइट फार ट्रुथ

 

सुलतानपुर। इंटरनेशनल वैश्य फेडरेशन के‌ नेशनल एग्जीक्यूटिव मेंबर,पत्रकार एकता संघ के राष्ट्रीय प्रभारी व नमो इंडिया के नेशनल चेयरमैन डी पी गुप्ता एडवोकेट ने राजन गुप्ता के संयोजन से अपने पारिवारिक प्रतिष्ठान मधुवन स्वीट्स बस स्टेशन पर अक्षय-तृतीया के दिन पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका गांधी के कर कमलों द्वारा एक नई मिठाई नमो पेड़ा लांच किया। इस अवसर पर उनको जानकारी दी गई कि माननीय नरेन्द्र मोदी के व्यक्तित्व से प्रभावित होकर इसके पूर्व भी 2014 को और 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान मधुवन स्वीट्स प्रतिष्ठान द्वारा नमो पेड़ा बनाया गया था। जिसे जनता द्वारा बहुत पसंद‌ किया गया था। विदित हो कि वर्तमान समय में 70 वर्ष से अधिक समय से समाज को उच्च गुणवत्ता के मिष्ठान्न उपलब्ध कराने में सतत् सेवारत मधुवन स्वीट्स की स्थापना सन् 1953 में परम पूजनीय स्वर्गीय रामदुलारे गुप्ता द्वारा किया गया था। कार्यक्रम का शुभारंभ उनके पुण्य स्मरण के साथ उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर के किया गया।

 

इस अवसर पर देश के आठ प्रदेशों में सक्रिय रजिस्टर्ड संस्था, पत्रकार एकता संघ के‌ राष्ट्रीय प्रभारी डी पी गुप्ता एडवोकेट ने एक किताब “जर्नलिज्म इज नाट ए प्रोफेशन आर ए ट्रेड – इट इज ए फाइट फार ट्रुथ” जिसमें उनके द्वारा लिखे गए सैकड़ों न्यूज़ आर्टिकल का संग्रह है, उसे मेनका गांधी को भेंट दिया। उन्होंने किताब का अवलोकन कर आर्टिकलों की सराहना किया।

 

इस दौरान पत्रकार एकता संघ के जिला संयोजक अरविंद चौरसिया, जिला उपाध्यक्ष अश्विनी वर्मा, जिला सचिव राज देव यादव,शिव शंकर‌ चौधरी उपाध्यक्ष बल्दीराय, मोदनवाल समाज के प्रदेश अध्यक्ष रमेश कुमार मोदनवाल व दोस्तपुर नमो इंडिया के चेयरमैन प्रबंधक जीत बहादुर मोदनवाल, संदीप अग्रहरि, राजेश कुमार पाण्डेय, लल्लन निषाद, रितेश प्रजापति, रामदीन अग्रहरि, दिनेश प्रजापति, पं.गया प्रसाद मिश्रा, सुधाकर सिंह,जियालाल जायसवाल, आकाश जायसवाल नगर अध्यक्ष, प्रवीण मिश्रा सभासद सहित भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी गण मौजूद रहे।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir