आज उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आवाहन पर पूर्व सांसद #डॉ०_राजेश_मिश्रा जी के नेतृत्व में #खजूरी_कालोनी से #महंगाई #पेट्रोल_डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर #बैलगाड़ी पर जुलूस निकाल कर विरोध दर्ज कराया गया जिसमें प्रदेश की सरकार ने प्रशासन के बल पर रास्ते में रोका । जिसमे मुख्यरुप से महानगर कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष #हाजी_रईस_अहमद जी विजय शंकर पांडेय जी आलोक पाण्डेय जी अजय सिंह शिव जी अशोक पाण्डेय जी , अरुणेश सिंह अन्नु , अभिषेक , मोहित , विकाश राज, राहुल पांडे सैकड़ों लोग उपस्थित हुए।