चौकी प्रभारी सुअर सोत पीएसी बल के साथ क्षेत्र में की काम्बिग
सोनभद्र
चौकी प्रभारी राजेश पाण्डेय ने पीएसी के जवानों के साथ सुअर सोत तथा ग्राम टोला उजारी व सुअर सोत खुर्द वाकला में सघन काम्बिग की गयी काम्बिग के दौरान चौकी प्रभारी ने लोगों से कहा कि पुलिस आप के सहयोग के लिए है अगर आप को किसी भी प्रकार की समस्या हो तो तुरंत पुलिस को सूचित करें पुलिस आप की आप के लिए है मास्क लगाने के लिये भी प्रेरित किया गया!