Friday, August 29, 2025

आइए मिलते है आयरन लेडी काशी से जो अपना जीवन दे दी समाज के लिए

यूं तो प्रधानमंत्री संसदीय छेत्र में यानी कि वाराणसी में धर्म की नगरी अध्यात्म की नगरी वाराणसी में बहुत सारे समाजसेवक ऐसे तो आपको यूं ही मिल जाएंगे लेकिन भूतल पर कौन कितना कार्य कर रहा है ये सबके दीमाक से ओझल है, प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में अभ्युदय संस्थान ने जिस तरीके से समाज में जरूरत मंद लोगो को अभ्युदय संस्था ने शिक्षा से लेकर जरूरतमंद के लिए शिक्षा  से  लेकर जरुरत मंद चीजोंं को लोोगों तक  पहुंचाए संस्था की वरिष्ठ पदाधिकारी ने चाय पर  किया  कार्यकक्रम का प्रारंभ मुख्य अतिथि गीता शाक्य, विशिष्ट अतिथि अर्चना मिश्रा,रानीका जायसवाल,नम्रता चौरसिया और संस्था सचिव डॉक्टर शारदा सिंह द्वारा दीप प्रज्वलन द्वारा शुरुआत हुआ। गृहणीया किस तरह से अपनी दोहरी जिम्मेदारी निभाते हुये घर से निकल देश की अर्थ व्यवस्था में ना केवल अपनी अहम् भूमिका निभा रहीं हैं, तरह तरह के चुनौतियों का सामना कर रहीं हैं और देश की आधी आबादी महिलाओं द्वारा शत प्रतिशत मतदान ही संवाद का विषय रहा।

इस अवसर पर अन्य विशिष्ट लोगों में पद्मिनी मेहता, नीलम सिंह, सीमा सिंह, किरण जी,संगीता सिंह, डॉ भारती मिश्रा, कविता मालवीय,मौसमी गुप्ता, कुसुम, सावित्री मौर्य, रेखा विश्वकर्मा, शीला यादव, सुमन पांडे,ज्योति सिंह, उषा सिंह,आरती सिंह, पिंकी सिंह,अंजनी मिश्रा, सुमन, नेहा कुमारी, अर्चिता श्रीवास्तव, किरण, शिवानी प्रजापति, पूनम पटेल, संजू शुक्ला, बेबी, दिव्या,

 आदि उपस्थित थे।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir