वाराणसी!चौबेपुर से पांडेपुर आने के लिए बेटी काव्या के साथ बस का इंतजार कर रहे थे कांस्टेबल करन गुप्ता घटना पास में लगे सीसीटीवी फुटेज में हुई कैद तेज रफ्तार बाइक सवार 60 मीटर तक बच्ची को घसीटता रहा ,।
मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया बाइक सवार
घायल अवस्था में काव्य को बीएचयू ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई
कांस्टेबल करन गुप्ता वर्तमान में चौबेपुर थाने पर तैनात है,लालपुर पांडेयपुर थाने पर तैनात एस आई संतोष कुमार गुप्ता के घर पांडेयपुर आने के लिए बस का इंतज़ार कर रहे थे करन और बेटी काव्या
कांस्टेबल करन गुप्ता संतोष गुप्ता के छोटे भाई है, कल शाम लगभग 6 बजे की है घटना
पुलिस आरोपित बाइक चालक को तलाशने में जुट गई है।करन गुप्ता के दो बच्चें है ।जिसमे चार वर्षीय काव्या लड़के से छोटी थी।जिसकी देर शाम दुर्घटना में मौत हो गई।इस हादसे से पूरा परिवार टूट सा गया है ।