Friday, August 29, 2025

लोकसभा चंदौली में अधिवक्ता समागम सम्पन्न, अधिवक्ता मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए तैयार 

लोकसभा चंदौली में अधिवक्ता समागम सम्पन्न, अधिवक्ता मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए तैयार

लोकसभा चंदौली के अधिवक्ता समागम में बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश के सचिव व विधि प्रकोष्ठ उत्तर प्रदेश के संयोजक अधिवक्ता प्रशांत सिंह अटल जी द्वारा अध्यक्षता की गई, विधि प्रकोष्ठ काशी क्षेत्र के सयोंजक शशांक शेखर त्रिपाठी अधिवक्ता विशिष्ट अथिति के रूप में रहे विधि प्रकोष्ठ चंदौली के संयोजक अशोक द्विवेदी जी, वरिष्ठ अधिवक्ता बड़े भाई शमशेर सिंह जी, के साथ चंदौली के सैकड़ो की संख्या में गणमान्य अधिवक्ता के साथ संवाद का मौका मिला, प्रशांत सिंह अटल जी ने केंद्र और प्रदेश सरकार की नीतियों पर विस्तार से प्रकाश डाला, जबकि शशांक शेखर त्रिपाठी द्वारा मॉडल कोड आप कंडक्ट c vigil app और वोटर हेल्पलाइन एप की महत्ता पर विस्तार से प्रकाश डाला गया और सभी अधिवक्ता भाइयों के मोबाइल में C vigil app व वोटर हेल्पलाइन एप डाउनलोड करवाया गया,..

 आदरणीय मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के लिए चंदौली के अधिवक्ताओं का उत्साह देखते ही बन रहा था, आपस का किसी भी प्रकार का मतभेद भूलाकर सभी अधिवक्ता बंधु राष्ट्र को मजबूत करने के लिए संकल्पित दिखाई दिए, सभी अधिवक्ता बंधु ने मतदाताओं के पर्ची की चिंता करने का भी वचन दिया।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir