Friday, August 29, 2025

हंस वाहिनी जूनियर हाई स्कूल

हंस वाहिनी जूनियर हाई स्कूल
केकराही के प्रांगण में जय गुरुदेव का सत्संग व भंडारे का आयोजन।


सोनभद्र (विनोद मिश्र)
शनिवार को जय गुरुदेव
बाबा उमाकांत जी महाराज उज्जैन द्वारा भेजे गए पातीदूत पुष्कर दत्त शर्मा का सत्संग का का आयोजन हंस वाहिनी जूनियर हाईस्कूल केकरांही के प्रांगण में आयोजन किया गया।उज्जैन नगर से आये श्री शर्मा ने बाबाउमाकांत जी महाराज का संदेश सुनाया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार करमा विकास खण्ड में स्थित हंस वाहिनी जूनियर हाईस्कूल केकरांही में शनिवार की सुबह नौ बजे बाबा उमाकांत जय गुरुदेव के संदेश वाहक उज्जैन नगर से पधारे पुष्कर दत्त शर्मा ने जय गुरुदेव के शब्दों की बख़्या करते हुए कहा कि मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है उसे जीव हत्या करने का कार्य नहीं करना चाहिए, जीव बचाने का कार्य करते रहना चाहिए। कुछ भाई बहन नशे का सेवन करते हैं जो सेहत के लिए अच्छा नहीं है। नशा मुक्त जीवन जीने के लिए ईश्वर ने हमें ज्ञानी बना कर इस मृत्यु लोक में समाज की सेवाएं प्रदान करने के लिए भेजा है। बड़े भाग्य से मनुष्य योनि में जन्म होता है।सत्संग करने से सभी बुरी आदतें समाप्त हो जाती हैं।कर्म करने का अधिकार आप सबको ईश्वर ने दिया है।जीव हत्या, नशा खोरी राक्षस का भोजन है।अन्त में श्री शर्मा ने पांडाल में आये हुए लोगों को बाबा जय गुरुदेव के बताए गए मार्गदर्शन में चलने का आह्वान किया।सत्संग में उपस्थित भाई बहनों ने प्रसाद ग्रहण किया।कार्यक्रम का आयोजन सुभाष मौर्य,डॉ.रामाशीष द्वारा किया गया। इस दौरान हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir