Friday, August 29, 2025

असम की प्रसिद्ध फूलन वस्त्र पहनाकर हिन्दू युवा शक्ति के प्रवीन दुबे हिंदू जी को सम्मानित किया गया

असम की प्रसिद्ध फूलन वस्त्र पहनाकर हिन्दू युवा शक्ति के प्रवीन दुबे हिंदू जी को सम्मानित किया गया

हिंदू युवा शक्ति के केंद्रीय कार्यालय संरक्षक प्रवीन दुबे हिंदू जी को आज ‘कोकरा झार आसम के पूर्व बोडोलैंड काउंसलिंग मेम्बर शेखर यादव जी व विंध्य क्षेत्र साधु संत सेवा आश्रम ट्रस्ट मिर्जापुर के स्वामी ब्रह्मांड भैरव शरण जी द्वारा’ फूलन वस्त्र पहनाकर सम्मानित किया गया. शेखर यादव जी व ब्रह्मांड भैरव शरण जी ने हिंदू युवा शक्ति के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के कार्यो की सराहना की साथ ही हिंदू युवा शक्ति के प्रवीन दुबे हिंदू जी ने शेखर यादव व स्वामी ब्रह्मांड भैरव शरण जी को भगवा वस्त्र व काशी विश्वनाथ की प्रतिमा भेंट कर सम्मानित किया।
इस दौरान जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष युवा नेता विकास सिंह,विकास यादव, सुधांशु पांडेय ,प्रियांशु चौबे,गोलू सिंह, सुधांशु गोस्वामी समेत इत्यादि लोग मौजूद रहे.

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir