Friday, August 29, 2025

अल्प वेतन भोगी कर्मियों का दर्द

बस आप कल्पना कीजिये।
भीषण गर्मी,
तपते खंभे, पिघलती हुई बिजली वायर,
ओर पूरी दोपहरी काम करता हुआ बिजली कर्मचारी।

और सैकड़ो लोगों के निरंतर फ़ोन लाइट कब आएंगी, कबकी गई है, कुछ काम नहीं करते फ्री की तनख्वाह ले रहे हो इन सबके बीच 45 डिग्री तापमान में जलभुन कर शिद्दत से काम करता हुआ देश का एक सिपाही जो जानता और समझता है कि वो जितनी जल्दी विधुत अवरोध को ठीक करेगा जनसामान्य को उतनी जल्दी भीषण गर्मी से राहत मिलेगी।

मेरा कोटि कोटि प्रणाम है, ऐसे बिजली वीरो को।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir