यूपी 18 न्यूज़
पत्रकार राकेश कुमार
उत्तर प्रदेश के सीएम श्री आदित्यनाथ योगी ने 25 तारीख को शाम के आरती के समय अस्सी घाट पर सभा करके लोगों को संबोधित किया और देश के तरक्की के बारे में लोगों को बखूबी समझाया और साझा किया कि हमारी सरकार किस तरह देश को आगे बढ़ाने के कार्य कर रही है और हिंदू समाज को आगे ले जाने का कार्य कर रही है और काशी वासियों ने
इंडिया के पीएम श्री नरेंद्र मोदी जी
और उत्तर प्रदेश के सीएम श्री आदित्यनाथ योगी जी का काशी वासियों ने खुलकर समर्थन किया और नारे भी लगाए अबकी बार 400 पर के जोरदार नारे भी लगे और आश्वासन दिया की 400 पर करने की वोटिंग में भागीदारी पूरा पूरा करेंगे 1 तारीख को वोट डालने की शपथ ली काशी वासियों का समर्थन देखकर श्री आदित्यनाथ योगी जी ने पूरे काशी वासियों को धन्यवाद दिया
Up.18 . NEWS.
…. पीएम नरेंद्र मोदी जी . सीएम आदित्यनाथ योगी जी का
पत्रकार राकेश कुमार अपने चैनल द्वारा धन्यवाद देता है