चिरईगांव, ब्लाक के अंतर्गत मोकलपुर ढाब मे कंपोजिट विद्यालय पर मतदान हर्षोउल्लास और शांतिपूर्वक से हुआ बता दे यहां के नागरिकों ने एक पर्व की तरह मनाया
गांव की जनता

ने बताया कि यहां के प्रधान भाकर कनौजिया द्वारा उच्चतम व्यवस्था की गई मतदान केंद्रों पर सेल्फी प्वाइंट ओर कुलर एव पंखा और ठंडा पानी की व्यवस्था की गई थी वृद्धि एवं महिलाओं के लिए नींबू पानी और स्प्राइट की व्यवस्था प्रधान द्वारा की गई प्राचनड गर्मी के चलते मतदान 55% तक ही पहुंच पाया जनता से भी पूछे गए तो जनता ने भी प्रधान जी के कार्य को सराहा एक रिपोर्ट शत्रुघ्न सिंह के साथ