Friday, August 29, 2025

एक तरफ पड़ रहा था वोट दूसरे तरफ चोर कर कर रहे थे चोरी

Up 18 न्यूज़ से

पत्रकार राकेश कुमार

कलम से

 

वाराणसी

लोकसभा के महापर्व पर जहां प्रशासन व्यस्त थी वही चोरों के हौसले बुलंद थे लंका थाना क्षेत्र के अशोक पुरम बजरंग नगर कॉलोनी लगभग चार लाख रुपए की चोरी हुई।

डॉक्टर दुर्गेश कुमार सिंह ने बताया कि मैं श्री शरद कुमार पांडे के यहां किराए पर रहता हूं विगत 15 दिनों से मेरे पुत्र की तबीयत खराब है वह चेतमनी स्थित 30 पॉइंट हॉस्पिटल में भर्ती है परिवार के सदस्य वहां रहते हैं मैं और मेरी पत्नी भी सुबह क्रशः आते जाते रहते हैं कल दिनांक 1.6.2024 को सुबह 10:30 बजे मैं अपनी पत्नी के साथ हॉस्पिटल निकला प्रतिदिन हॉस्पिटल से रात्रि में कोई ना कोई सदस्य वापस आता था परंतु बच्चों की तबीयत अत्यधिक खराब होने के कारण रात्रि में हम लोग घर नहीं आए आज दिनांक 2.6.2024 को सुबह 6:30 बजे घर पर आकर देखा तो घर का ताला टूटा था अंदर जाकर देखा तो रूम में रूम में अलमारी का ताला भी टूटा था और सारे लाकर भी टूटे थे अंदर रखा मेरा चैन मेरी पत्नी का चैन मंगलसूत्र कान के दो छोटे-छोटे बड़े-बड़े झुमके दो अंगूठी एक महिला अंगूठी एक पुरुष अंगूठी जिसमें एक महिला अंगूठी जो की डायमंड का था और दो पायल दो बिछिया वह इलाज हेतु रखा नगद लगभग ₹60000 लेकर गए कुल लगभग अनुमानित मूल्य ₹400000 का सामान और नगर चोरी हुआ।

लंका थाना फिलहाल मौके पर छानबीन कर रही है।

 

Up18 न्यूज़ से

 

पत्रकार राकेश कुमार की रिपोर्ट

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir