Friday, August 29, 2025

राजबली यादव जन्मोत्सव पर समाजसेवी ने केक काटकर‌ दिये बधाई किसान मोर्चा के महानगर उपाध्यक्ष विश्वास जायसवाल के नेतृत्व में कार्यक्रम संपन्न

राजबली यादव जन्मोत्सव पर समाजसेवी ने केक काटकर‌ दिये बधाई
किसान मोर्चा के महानगर उपाध्यक्ष विश्वास जायसवाल के नेतृत्व में कार्यक्रम संपन्न
*वाराणसी*–दिन रविवार को राजबली यादव भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता एवं UP18 News द ट्रू मिरर के सदस्य हैं वाराणसी पिपलानी कटरा पर जन्मदिवस मनाया गया । जिसमें राजबली यादव के समर्थकों ने सोशल मीडिया के माध्यम से भी बधाई देने का लगा तांता उनके अवतरण दिवस पर विभिन्न रूपों में कार्यक्रम को संपन्न किया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी किया । इस मौके पर आदि लोग मौजूद रहे। विश्वास जायसवाल किसान मोर्चा अध्यक्ष योगेश सिंह पिंकू आशीष मोदनवाल पत्रकार महामंत्री विवेक पांडे, मिडिया सह संयोजक आर्दश अग्रहरी, कार्यसमित विकास कुमार बीके, भाजपा नेता सतीश जायसवाल एवम सतीश वर्मा, त्रिशक्ति सेवा फाउंडेशन से क्रमशः प्रमोद चौरसिया , आनंद गुप्ता, गणेश, अनुराग जायसवाल एवम राजकुमार सोनकर उपस्थित थे,

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir