Friday, August 29, 2025

कभी किसी ने सोचा था की 30 साल पहले गुजरात में पहली बार भाजपा के मुख्यमंत्री श्री केशुभाई पटेल जी के शपथ ग्रहण समारोह

क्या कभी किसी ने सोचा था की 30 साल पहले गुजरात में पहली बार भाजपा के मुख्यमंत्री श्री केशुभाई पटेल जी के शपथ ग्रहण समारोह को ज़मीन पर बैठ कर देखता, गुजरात में पार्टी की पहली जीत का सफल रणनीतिकार sir Narendra Modi,ji 30 साल बाद आज देश के प्रधानमंत्री के तौर पर तीसरी बार शपथ ले रहे होगे..

उस समारोह में सभी नेता (कई तो कद में श्री मोदी जी से छोटे रहे होंगे) ऊपर कुर्सियों पर बैठे दिखे पर गुजरात इकाई के संगठन महासचिव होने के बावजूद श्री मोदी जी एक सामान्य कार्यकर्त्ता के साथ नीचे बैठे दिखे .. तब तो शायद उन्होंने कभी चुनाव लड़ने तक की नहीं सोची थी .. पर समय और परिस्थितियों के चलते वो चुनावी राजनीती में आये और दो दशकों के भीतर पार्टी और देश को नयी ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया..

जो लोग भी ये नैरेटिव चला रहे हैं की श्री मोदी जी गठबंधन की सरकार नहीं चला सकते.. उनके लिए ये पहली तस्वीर देखना बहुत जरुरी है.. ताकि उन्हें पता चले के संगठन को समर्पित इस व्यक्ति के लिए सबको साथ लेकर चलना ज़रा भी मुश्किल नहीं होगा।👇

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir