Friday, August 29, 2025

उत्तर प्रदेश में करारी हार पर बीजेपी में तकरार

लखनऊ – उत्तर प्रदेश में करारी हार पर बीजेपी में तकरार!!

 

-भाजपा में भितरघातियों पर बन रही है रिपोर्ट

 

-44 सीटों पर भाजपा क्यों हारी, बन रही रिपोर्ट

 

-3 स्तर पर अलग-अलग रिपोर्ट आलाकमान को भेजी जाएगी

 

-ग्राउंड स्तर पर कहां चूक हुई इसका पता लगाया जा रहा

 

-जिलों में भितरघात करने वालों के नाम तलाशे जा रहे

 

-प्रत्याशी चयन को लेकर भी रिपोर्ट तैयार की जा रही है

 

-प्रत्याशी हार का ठीकरा भितरघात करने वालों पर फोड़ रहे

 

-जिलों में पार्टी के नेता कह रहे,पार्टी ने गलत प्रत्याशी दिया

 

-उम्मीदवार, संगठन के लोगों को बुलाकर फीडबैक लिया जा रहा

 

-चर्चा है फाइनल रिपोर्ट पर दिल्ली कोई एक्शन प्लान बनाएगा

 

-भितरघात करने वाले नेताओं की संख्या बहुत ज्यादा है

 

-प्रदेश में पार्टी सभी नेताओं पर एक्शन नहीं ले सकती!!

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir