Friday, August 29, 2025

सपा सांसद ने क्षेत्र का किया दौरा, क्षेत्र की समस्या से हुए रूबरू।

सपा सांसद ने क्षेत्र का किया दौरा, क्षेत्र की समस्या से हुए रूबरू।
सोनभद्र
सपा सांसद कुँवर छोटे लाल खरवार ने जितने के बाद प्रथम बार करमा क्षेत्र का किया। भ्रमण के दौरान लोगों ने किया जोरदार स्वागत किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राबर्ट्सगंज सीट से भाजपा का दामन छोड़ सपा में शामिल हुए सांसद कुँवर छोटे लाल खरवार चुनाव लड़कर अपने प्रतिद्वंद्वी अपना दल प्रत्याशी को लाखों वोटों से हराकर सपा का परचम लहराया।जब से साइकिल पर सवार हुए श्री खरवार लगातार क्षेत्र का भ्रमण करते हुए लोगों का आभार प्रकट कर देखे जा रहे हैं।इसी कड़ी में करमा क्षेत्र का दौरा किया।जहाँ लोगों ने अपने सांसद का जोरदार तरीके से स्वागत करते हुए फूल मालाओ से लाद दिया। श्री खरवार का पापी,भदोही, बहेरा, पगिया, रानितारा, बारी महेवा में लोगों ने सवागत किया।वारी महेवा में सपा नेता अब्दुल जब्बार खान के आवास घर स्वल्पाहार करते हुए लोगों का अभिवादन स्वीकार करते हुए कहा कि जिस उम्मीद से जनता ने मुझे वोटिंग किया है मैं उन्हें निराश नहीं होने दूँगा।मेरे द्वार अपने जनता जनार्दन के लिए सदैव खुला रहेगा।जो सम्भव प्रयास होगा मैं करता रहूंगा।इस दौरान सपा जिलाध्यक्ष राम निहोरा यादव,विधानसभा अध्यक्ष बाबूलाल यादव,अब्दुल मेराज खान,हिरा यादव, मुन्ना यादव, कमलेश यादव, रामअवध यादव, सुबाष यादव, गुलाब यादव सहित पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir