कल से शुरू हो रहा है गंगापुर परिसर की परीक्षाओं को मद्देनजर रखते हुए आज पूरे परिसर को सैनिटाइज और सभी शिक्षक शिक्षिकाओं को मार्क्स और सैनिटाइजर का वितरण परिसर प्रतिनिधि अध्यक्ष विनय कुमार सोनकर द्वारा किया गया साथ में मौजूद अमन सिंह पूर्व परिषत प्रतिनिधि अध्यक्ष शुभम सिंह तूफानी ऋषभ पाठक शिवम उपाध्याय दीपक यादव आदि मौजूद रहे! न्यूज़ १८ से आशीष सिंह की रिपोर्ट