Friday, August 29, 2025

नव काशी विकसित काशी कार्यशाला का उडदगटन नागरी नाटक मण्डली न्यास

नव काशी विकसित काशी कार्यशाला का उडदगटन नागरी नाटक मण्डली न्यास के सचिव dr अजीत सहगल, डॉ स्मिता चंद्रा, कार्यक्रम की संयोजक डॉ शारदा सिंह, सुश्री सुमन पाठक और डॉ आशुतोष चतुर्वेदी के कर कमलों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन से संपन्न हुआ। इस चार दिवसीय कार्यशाला मे बने चित्रों की प्रदर्शनी लोंगो के अवलोकनार्थ 24 जून को सायं तक रखी जाएगी, कार्यशाला मे करीब 70 कलाकारों ने प्रतिभाग किया।दिनांक 24जून को प्रसिद्ध कलाकार एस प्रणाम सिंह, सुनील कुमार विश्कर्मा, डॉ अजीत सहगल, डॉ संजय मेहता जी, डॉ आशुतोष चतुर्वेदी द्वारा प्रदर्शनी का उद्घाटन और प्रमाण पत्र वितरित किया गया। इस अवसर पर कलाकारों के साथ अरुण विश्वकर्मा, शाहिद महमूद, कमर आरा, कात्यायायिनी तिवारी गीता विश्कर्मा, अंकिता मिश्रा, विधि,तृप्ति आदि उपस्थित थे

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir