Friday, August 29, 2025

आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन ने नवागत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी का किया स्वागत

*आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन ने नवागत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी का किया स्वागत*
करमा (बी एन यादव)
आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन संघ के प्रतिनिधिमंडल ने अध्यक्ष वकील अहमद खान’ , जिलावरिष्ठ उपाध्यक्ष अरविन्द सिंह व जिला उपाध्यक्ष पुण्डरीक पांडेय की अध्यक्षता में नवागत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सोनभद्र श्रीमान हरिवंश कुमार जी का स्मृति चिह्न एवं बुके भेंट कर स्वागत किया ।

बीएसए महोदय से संघटन के कार्य प्रणाली और रीति नीति के साथ सोनभद्र की भौगोलिक परिस्थिति तथा उससे जुड़ी समस्याओं पर विस्तार से चर्चा हुई ।शिक्षामित्र अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों की बात करता है। बीएसए महोदय ने कहा मेरी पहली प्राथमिकता विभागीय जिम्मेदारियों के साथ शासनादेश के अनुसार शैक्षणिक व कायाकल्प के कार्य को गति देना तथा शिक्षकों की समस्याएं का शासनादेश के अनुरूप शीघ्र निस्तारण करना रहेगा।और साथ ही शिक्षामित्र के हर छोटी बड़ी समस्या को बिना झिझकमिलने व अवगत कराने को कहे प्रतिनिधि मण्डल में ,वकील अहमद,पुण्डरीक पांडेय,अरबिंद सिंह,पिन्टू तिवारी,अशोक कुमार सिंह सुशील सिंह मनीष पटेल अर्चना पाठक आदि दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir