Friday, August 29, 2025

चार महीने से गायब बुलेट अब तक नही चला पता

चार महीने से गायब बुलेट अब तक नही चला पता
सोनभद्र,
-कोतवाली रावस्ट्सगंज क्षेत्र का है मामला
भाजपा उत्तर प्रदेश के पूर्व कार्य समिति सदस्य गिरिजा शंकर दूबे ने पुलिस पे उठाया सवालिया निसान उन्होंने बताया कि 19 मार्च2021 को रात में घर घर का ताला काटकर चोरों ने बुलेट रायल मैरून कलर गायब कर दिया जिसकी सुचना कोतवाली पुलिस को दी गई पुलिस ने आश्वासन भी दिया लेकिन आज 4 महीने गुजर जाने के बाद भी पुलिस नाकाम रही अभी तक पता नही कर पायी वाह रे जनपद की पुलिस व कानून ब्यवस्था श्री द्विवेदी भाजपा के कद्दावर नेता है जब उनकी यह स्थिति है तो आम जन मानस की क्या स्थिति होगी!

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir