Friday, August 29, 2025

भदोही में जहर खाने से एक परिवार के दो लोगों की मौत

भदोही में जहर खाने से एक परिवार के दो लोगों की मौत

 

कोइरौना अरई गरीबी पैसों के तंगी के नाते उठाया कदम

महिला सुमन तिवारी कोमल तिवारी ने जहर खाकर आत्महत्या कर लिया सुमन तिवारी के पति सुनील तिवारी का दिमाग की हालत खराब है सुमन तिवारी का बेटा गोलू तिवारी जिसका दिमाग की हालत खराब है एक बेटा युवराज तिवारी जो बाहर जॉब कर रहा था वह भी घर आया हुआ है घर में कोई इनकम का स्रोत न होने के कारण पैसों की तंगी बराबर रहती थी जिनके नाते सुमन तिवारी ने कुछ समूह द्वारा पैसा लिया था पैसा ना देने के नाते समूह के कर्मचारियों द्वारा दबाव बनाया गया जिनके नाते सुमन तिवारी ने बेटी कोमल तिवारी को जहर दे दिया छोटा बेटा गोलू को जहर दे दिया और खुद भी जहर खा लिया छोटा बेटा गोलू खाए हुए जहर को उगल दिया जिसके नाते उसकी स्थिति दैनीय है जिला अस्पताल ज्ञानपुर के लिए रेफर कर दिया गया है पुलिस द्वारा सुमन तिवारी कोमल तिवारी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया बड़े बेटे युवराज का कहना है कि दादी के साथ घर में भी कुछ कहा सुनी हो गई थी उसकी मां सुमन तिवारी पहले से डिप्रेशन में चल रही थी और वह फैसला नहीं कर पाई कि उसे करना क्या है जिनके नाते उसने खुद

UP18 न्यूज लाईव

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir