भदोही में जहर खाने से एक परिवार के दो लोगों की मौत
कोइरौना अरई गरीबी पैसों के तंगी के नाते उठाया कदम
महिला सुमन तिवारी कोमल तिवारी ने जहर खाकर आत्महत्या कर लिया सुमन तिवारी के पति सुनील तिवारी का दिमाग की हालत खराब है सुमन तिवारी का बेटा गोलू तिवारी जिसका दिमाग की हालत खराब है एक बेटा युवराज तिवारी जो बाहर जॉब कर रहा था वह भी घर आया हुआ है घर में कोई इनकम का स्रोत न होने के कारण पैसों की तंगी बराबर रहती थी जिनके नाते सुमन तिवारी ने कुछ समूह द्वारा पैसा लिया था पैसा ना देने के नाते समूह के कर्मचारियों द्वारा दबाव बनाया गया जिनके नाते सुमन तिवारी ने बेटी कोमल तिवारी को जहर दे दिया छोटा बेटा गोलू को जहर दे दिया और खुद भी जहर खा लिया छोटा बेटा गोलू खाए हुए जहर को उगल दिया जिसके नाते उसकी स्थिति दैनीय है जिला अस्पताल ज्ञानपुर के लिए रेफर कर दिया गया है पुलिस द्वारा सुमन तिवारी कोमल तिवारी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया बड़े बेटे युवराज का कहना है कि दादी के साथ घर में भी कुछ कहा सुनी हो गई थी उसकी मां सुमन तिवारी पहले से डिप्रेशन में चल रही थी और वह फैसला नहीं कर पाई कि उसे करना क्या है जिनके नाते उसने खुद
UP18 न्यूज लाईव