- विश्व सुंदरी रोड पर हुआ हादसा एस एम एस कॉलेज के सामने डिवाइडर पार कर दूसरी रूट पर सीमेंट से भरी ट्रॉली ट्रक गाड़ी पलटी जिसमें बताया बात बताई जा रहा है कि गाड़ी का स्टेरिंग हुआ फेल और ड्राइवर गाड़ी को कंट्रोल नहीं कर सका जिस कारण गाड़ी एक तरफा डिवाइडर पर चढ़कर दूसरी तरफ चली गई हालांकि उसे वक्त रात्रि के 8:00 बजे रहे थे और दूसरे रूट पर कोई भी गाड़ी नहीं थी वरना हादसा और बड़ा हो सकता था जिसमें ड्राइवर वह खलासी को जान माल का खतरा नहीं हुआ थोड़ी बहुत गाड़ी का कांच टूटने से ड्राइवर खलासी चोट लगी और पूछताछ में पता चला कि ड्राइवर खलासी सही सलामत है मौके पर पहुंची स्थानी पुलिस और हाईवे पुलिस स्थानी लोगों को हटाया और रास्ते को आवागमन के लिए चालू करवाया गया
U p 18 न्यूज़
पत्रकार राकेश कुमार कुमार