Friday, August 29, 2025

विश्व सुंदरी रोड पर हुआ हादसा एस एम एस कॉलेज के सामने डिवाइडर पार कर दूसरी रूट पर सीमेंट से भरी

विश्व सुंदरी रोड पर हुआ हादसा एस एम एस कॉलेज के सामने डिवाइडर पार कर दूसरी रूट पर सीमेंट से भरी ट्रॉली ट्रक गाड़ी पलटी जिसमें बताया बात बताई जा रहा है कि गाड़ी का स्टेरिंग हुआ फेल और ड्राइवर गाड़ी को कंट्रोल नहीं कर सका जिस कारण गाड़ी एक तरफा डिवाइडर पर चढ़कर दूसरी तरफ चली गई हालांकि उसे वक्त रात्रि के 8:00 बजे रहे थे और दूसरे रूट पर कोई भी गाड़ी नहीं थी वरना हादसा और बड़ा हो सकता था जिसमें ड्राइवर वह खलासी को जान माल का खतरा नहीं हुआ थोड़ी बहुत गाड़ी का कांच टूटने से ड्राइवर खलासी चोट लगी और पूछताछ में पता चला कि ड्राइवर खलासी सही सलामत है मौके पर पहुंची स्थानी पुलिस और हाईवे पुलिस स्थानी लोगों को हटाया और रास्ते को आवागमन के लिए चालू करवाया गया

 

U p 18 न्यूज़

 

पत्रकार राकेश कुमार कुमार

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir