Friday, August 29, 2025

आज दिनाँक 19-07-2021 को वि०ख० करमा ,ग्रामसभा- गौरहि

आज दिनाँक 19-07-2021 को वि०ख० करमा ,ग्रामसभा- गौरहि और ग्रामसभा *बघोरी* में जलजीवन मिशन के सेक्टर पार्टनर ” *UNOPS* ” के पूजा सिंह जी एवं मिशन की सहयोगी संस्था- *कंचन* *जनकल्याण* *समिति,वाराणसी* के प्रशांत सिंह एवं टीम के सहयोग से गौरहि ग्रामप्रधान श्रीमती मंजू मौर्याजी और बघोरी ग्रामसभा श्रीमती अनिता देवी की अध्यक्षता में ” *ग्रामपंचायत पेयजल एवं स्वच्छता समिति”* के गठन हेतु खुली ग्रामसभा बैठक संपादित की गई, उक्त बैठक में ग्रामविकास अधिकारी श्री नरेश सिंह जी, अनेकों ग्रामीण,आशा बहूएं, आंगनबाड़ी, ग्रामपंचायत सदस्य,सफाईकर्मी की उपस्थिति में उक्त समिति का सफल गठन किया गया और जल गुणवत्ता के जाँच के लिए 5 महिलाओं का चयन किया गया एवं योजना के संबंध में प्रशांत सिंह ने बताया कि सरकार प्रत्येक ग्रामसभा में सभीलोगों को शुद्ध पेयजल की व्यवस्था कर रही है जिसके तहत पाईप लाइन के द्वारा प्रत्येक घर मे तीन टोटी दी जाएगी जिससे प्रति व्यक्ति प्रतिदिन 55 लीटर शुद्ध जल प्राप्त होगा,तथा जलजनित बीमारियों के बारे में भी ग्रामीणों को बताया गया और पानी का दुरुपयोग न हो इसके लिए भी लोगों को जागरूक किया गया ।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir