Friday, August 29, 2025

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ शाखा जनपद वाराणसी

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ शाखा जनपद वाराणसी

(संबद्ध अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ)

 

ज्ञापन/मांग पत्र

 

सेवा मे, माननीय मुख्यमंत्री जी, उत्तर प्रदेश सरकार, लखनऊ।

 

 

द्वारा जिलाधिकारी/जिला प्रशासन/ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जनपद….. वाराणसी…………

 

विषय: बेसिक शिक्षा परिषद के नियंत्रणाधीन कार्यरत शिक्षक/शिक्षिकाओं की पूर्व से लम्बित/बापित्त समस्याओं का नियकरण किए जाने एंव विभाग द्वारा परिषदीय शिक्षक/जिशिकाओं के साथ दोहरा माप दण्ड अपनाते हुए परिषदीय शिक्षक शिक्षिकाओं से विद्यालय की पंनीकाओं का डिजिटलाइ‌जेशन व डिजिटल

 

(डिजिटल फेस छायांकन) उपस्थिति कराए जाने संबंधी निर्देश के संबंध में।

 

मान्यवर,

 

परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक/मिचिकाओं की विभिन्न मांग/समस्याए के संबंध में आपकों अवगत

 

कराना है जो कि निम्नवत् है

 

1. परिषदीय विद्यालयों के शिक्षक/शिक्षिकाओं को 15 सी०एल० की सुविधा प्रदान किया जाए।

 

2. परिषदीय विद्यालयों के शिक्षक/शिक्षिकाओं को ऑफ सी०एल० की सुविया प्रदान किया जाए।

 

3. परिषदीय विद्यालयों के शिक्षक शिक्षिकाओं को 30 ई०एल० की सुविधा प्रदान किया जाए।

 

4. परिषदीय शिक्षक, शिक्षिकाओं को कैशलेश चिकित्सा सुविया (बिना प्रीमियम) दिया जाए। 5

 

परिषदीय शिक्षक/शिक्षिकाओं का ससमय स्थानानतंरण, पदोन्निति किया जाए।

 

. परिषदीय शिक्षक/शिक्षिकाओं का वेतन विसंगति समस्या का निराकरण किया जाए। 6

 

7. परिषदीय विद्यालयों में लिपिक की नियुक्ति किया जाদে

 

9. परिषदीय विद्यालयों के शिक्षक/शिक्षिकाओं को गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्त किया जाए।

 

8. परिषदीय विद्यालयों में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की नियुक्ति किया जाए।

 

10. पपिदीय विद्यालयों के शिक्षक शिक्षिकाओं का जनपद स्तर की समस्याओं को निस्तारित किया जाए।

 

अतः आपसे विनम्र अनुरोध है कि पषिदीय विद्यालयों के शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ समान व्यवहार किए जाने व विभाग व विभागीय उवाकारियों द्वारा दोहरा गाध दण्ड अपनाते हुए बेसिक शिक्षा परिषद के नियंत्रणागीन शिक्षक/शिक्षिकाओं से विद्यालय पंजीकाओं का डिजिटलीकरण किया जाना व डिजिटल उपस्थिति (डिजिटल फेस छायांकन) कराए जाने सम्बधी निर्देश को समाप्त किए जाने एंव उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा प्रेषित किए जा रहे पत्र में परिषदीय शिक्षक/शिक्षिकाओं की विभिन्न समस्यांए/मांगों का निराकरण किए जाने तथा प्रदेश के मिक्षक/शिक्षकाओं की पुरानी पेंशन बहाल करने की कृपा करें।

 

समादर की भावनाओं के साथ प्रेषित।

 

(डॉ० शैलेन्द्र विक्रम सिंह) मंत्री

 

(सकलदेव सिंह)

 

अध्यक्ष

 

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद शाखा …. वाराणसी

 

UP18 न्यूज से सरफराज खान की रिपोर्ट

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir