Friday, August 29, 2025

छह माह पूर्व गायब हुई किशोरी का नही चला पता अपहरण का मुकदमा दर्ज कर छह माह से ढूंढ रही राजातालाब पुलिस 

छह माह पूर्व गायब हुई किशोरी का नही चला पता अपहरण का मुकदमा दर्ज कर छह माह से ढूंढ रही राजातालाब पुलिस 

रिपोर्ट: शुभम् वर्मा 

वाराणसी/-राजातालाब थाना क्षेत्र के तोफापुर गाँव निवासी संतोष मौर्या की पुत्री नैना मौर्या 16 वर्ष बीते 2 दिसम्बर 2023 को घर से निकली थी तब से लेकर आज तक वापस नही लौटी,पीड़ित पिता ने पुत्री के गायब होने के बाद थाना राजातालाब में तहरीर देकर कार्यवाही की माँग किया था फिर राजातालाब पुलिस ने अपहरण का मुकदमा तो लिख लिया लेकिन छह महीनों बाद भी पुलिस पीड़ित के पुत्री को नही खोज सकी।वही पीड़ित संतोष मौर्या निवासी तोहफापुर थाना राजातालाब ने बताया की मेरी पुत्री नैना मौर्या बीते 2 दिसम्बर 2023 को सुबह स्कूल के लिए घर से निकली थी शाम को जब घर पर स्कूल से वापस नही आयी तो काफी खोज-बीन किया गया लेकिन कोई पता नही चला उसके बाद हम लोग थक हारकर थाना में प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की माँग किया था तो पुलिस ने अपहरण का मुकदमा तो दर्ज कर लिया है लेकिन आज तक मेरी पुत्री को नही खोज सके हम परिवार वालो को यह भय व चिंता सता रही है कि कही कोई अनहोनी मेरी पुत्री के साथ ना हो जाये।पीड़ित ने वाराणसी सहित पूरे जनता जनार्दन पुलिस परिवार से अपील किया है कि मेरी पुत्री को खोजने में मदद सहयोग कर एक पिता को उसकी पुत्री से मिलाने का कार्य करे।वही इस बाबत सहायक पुलिस आयुक्त राजातालाब अजय कुमार श्रीवास्तव का कहना रहा कि मैं स्वयं इस मामले में पीड़ित के घर गया था,पीड़ित परिवार से हमने सभी जानकारी ली पुलिस टीम विधिक कार्यवाही में लगी हुई है।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir