Friday, August 29, 2025

जैतपुरा थाना अंतर्गत संजय नगर कॉलोनी कॉटन मिल के पास छत से गिरकर युवती की मौत

जैतपुरा थाना अंतर्गत संजय नगर कॉलोनी कॉटन मिल के पास छत से गिरकर युवती की मौत

 

 

मृतका की पहचान रेनू देवी पत्नी सच्चे लाल निवासी ढेलवारिया के रूप में हुई है

 

महिला बिल्डिंग के पिछले हिस्से में गिरी हुई हैं। मौके पर फील्ड यूनिट द्वारा आकर साक्ष्य संकलन के कार्यवाही की गई है

 

महिला के बगल में साड़ी का बंडल और उसका पर्स और छाता भी मिला है

 

एक आशंका ये भी है कि महिला चोरी की नीयत से छत पर पिछले हिस्से से चढ़ रही थी और पैर फिसल जाने के कारण नीचे आ गिरी

 

जैतपुरा थानाध्यक्ष बृजेश मिश्र मामले की जांच में जुटे है

 

 

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir