जैतपुरा थाना अंतर्गत संजय नगर कॉलोनी कॉटन मिल के पास छत से गिरकर युवती की मौत
मृतका की पहचान रेनू देवी पत्नी सच्चे लाल निवासी ढेलवारिया के रूप में हुई है
महिला बिल्डिंग के पिछले हिस्से में गिरी हुई हैं। मौके पर फील्ड यूनिट द्वारा आकर साक्ष्य संकलन के कार्यवाही की गई है
महिला के बगल में साड़ी का बंडल और उसका पर्स और छाता भी मिला है
एक आशंका ये भी है कि महिला चोरी की नीयत से छत पर पिछले हिस्से से चढ़ रही थी और पैर फिसल जाने के कारण नीचे आ गिरी
जैतपुरा थानाध्यक्ष बृजेश मिश्र मामले की जांच में जुटे है