Friday, August 29, 2025

स्वर्गी बृजमोहन सिंह(निडर)स्व०सं०से० उदय प्रताप कॉलेज के लिए बहुत कुछ किए हैं: प्रोफेसर सुबोध सिंह ने कहा

स्वर्गी बृजमोहन सिंह(निडर)स्व०सं०से० उदय प्रताप कॉलेज के लिए बहुत कुछ किए हैं: प्रोफेसर सुबोध सिंह ने कहा

 

*रिपोर्ट- ——————–

वाराणसी।प्रोफेसर सुबोध सिंह कला संकाय के विभाग अध्यक्ष ने कला संकाय का पद ग्रहण संभालते ही कहा कि 1956 में योग के शिक्षक बृजमोहन सिंह (निडर) के बारे में बताते हुए कहा कि बृजमोहन सिंह (निडर) उदय प्रताप कॉलेज के लिए बहुत कुछ किये हैं उन्होंने यह भी कहा कि बृजमोहन सिंह (निडर) 64 योगिनियों के ज्ञाता थे। वे योग में महारत हासिल किए हुए थे प्रोफेसर सुबोध सिंह ने यह भी कहा कि स्वर्गीय बृजमोहन सिंह निडर तीर ,काटा फायरिंग, गदा, जोड़ी ,तीरंदाजी प्राचीन काल की सभी खेल में निपुण थे ।जिनको अब कर पाना संभव नहीं है । स्वर्गीय बृजमोहन सिंह (निडर) पहले पुलिस विभाग को भी बहुत कुछ कलाएं सिखाते थे।।

 

UP18न्यूज लाईव से सरफराज खान की रिपोर्ट

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir