Friday, August 29, 2025

ऊर्जा मंत्री ने जारी किया निर्देश शटडाउन के लिए काटी बिजली तो भरपाई के लिए करें अतिरिक्त विद्युत आपूर्ति

 

वाराणसी (यूपी 18 न्यूज)। ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने बृहस्पतिवार को नया आदेश जारी किया है जिसके उन्होंने सभी क्षेत्र में शिड्यूल के अनुसार विद्युत अपूर्ति करने को कहा हैसाथ ही विद्युत व्यवधान उत्पन्न होने या फिर शटडाउन लेने के लिए विद्युत

ऊर्जा मंत्री ने जारी किया निर्देश, बनारस में कठिन है आदेश का अनुपालन

आपूर्ति बाधित की गयी है तो अतिरिका विद्युत आपूर्ति देकर उसे पूरी की जाये। ऊर्जा की एके शर्मा ने अपने आदेश

में कहा कि शटडाउन लेने के पहले इसकी जान्कारी क्षेत्र की जनता को दी जाये। ऊर्जा मंत्री ने अपने आदेश में कहा कि बारिश के समय विद्युत उपकरणों में करंट उतने की संभावना रहती है इसके चलते वियुत दुर्घटन हो सकी है। बरसात के समय  जाली आदिको लोग छूने से बचे। हरे पेड़ो के सैमपर्क में न आये। जहां कही भी विद्युत उपकरण में करंट उत्तरने की सूचना प्राप्त हो तो तुरन्त समाधान कराया जा ।ऊर्जा मंत्री ने सघन चेकिर अभियान चला कर विद्युत चोरी करने वालों पर राख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir