बी पैक्स चिरईगांव से चोर उठा ले पास मशीन व टीवी।
चिरईगांव। बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति चिरईगांव के गेट और कार्यालय का ताला बीते गुरुवार की रात्रि में चोरो ने तोड़कर एक टीवी और दो इपास मशीन चुरा ले गये। घटना की जानकारी शुक्रवार को नौ बजे सुबह सचिव अखिलेश यादव जब समिति खोलने पहुंचे तब हुआ। घटनास्थल से पुलिस चौकी चिरईगांव महज सौ मीटर दूर है। चोरी की लिखित सूचना सचिव ने पुलिस चौकी चिरईगांव और चौबेपुर थाने में दी है। सचिव का कहना है कि चोरो ने पहले मुख्य गेट का ताला तोडा।

उसके बाद कार्यालय कार्यालय काताला तोड़कर अंदर रखे उर्वरक एवं खाद्यान्न वितरण की दो इपास मशीन और टीवी 42इंच चुरा ले गये है। आलमारी को तोड़कर उसमे रखे अभिलेख तितर-बितर कर दिए। आग लगाने का प्रयास किए है। घटना के बारे मेंचौकी और थाने पर सूचना दिया हूं। उल्लेखनीय है कि ब्लाक परिसरके निष्प्रयोज्य आवासो में अवांछनीय लोग कब्जा जमाये है।वहा पर नशेडियो का जमावड़ा रहता है। स्थानीय पुलिस और खण्ड विकास अधिकारी चिरईगांव जानकर भी चुप्पी साधे है।