Friday, August 29, 2025

गर्भ गृह में जलाभिषेक प्रमुख यदुवंशी करेंगे तदोपरांत ज्ञानवापी से निकलकर बांस फाटक पर

आज दिनांक 21 जुलाई 2024 पत्रकार वार्ता के दौरान काशी विश्वनाथ दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष यंत्रालेश्वर यादव ने जलाभिषेक के संदर्भ में महत्वपूर्ण बातों को बताते हुए कहा कि इस वर्ष जलाभिषेक में हमारे मुख्य अतिथि श्रीमान जगदीश यादव जी अध्यक्ष ओबीसी आयोग दिल्ली( राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त )एवं विशिष्ट अतिथि पूर्व मंत्री मनोज यादव एवं विशिष्ट अतिथि श्रीमती निशा यादव एवं हेमंत यादव प्रमुख रूप से 22 जुलाई को सावन के प्रथम सोमवार को काशी विश्वनाथ दल के प्रधान कार्यालय से पूजन करने के पश्चात 8:30 बजे सुबह शीतला घाट के लिए प्रस्थान करेंगेl यात्रा का शुभारंभ बस फाटक काशी विश्वनाथ दल के प्रधान कार्यालय से यात्रा की अगुवाई करते हुए गर्भ गिरी में पूर्व की भांति परंपरागत परंपरा के अनुसार जलाभिषेक संपन्न होने तक उपस्थित रहेंगेl अंग्रेजी हुकूमत के समय से यदुवंशी समाज काशी सहित प्रमुख शिवालयों में जलाभिषेक करता चला आ रहा है जिसमें काशी विश्वनाथ दल के संस्थापक बाबा विश्वनाथ के परम भक्त स्वर्गीय तेजू सरदार जी के द्वारा सन 1952 से अपने यदुवंशी समाज के नेतृत्व में काशी वासियों के साथ परंपरागत शीतला घाट से जल भरकर बाबा विश्वनाथ को गर्भग्री में जलाभिषेक करते चले आए हैं इसी क्रम में 22 जुलाई दिन सोमवार समय 9:00 बजे प्रातः पूर्व की भांति इकट्ठा होकर सर्वप्रथम मुख्य अतिथि मंत्री दर्जा प्राप्त एवं विशिष्टती थी को काशी विश्वनाथ अलंकरण स्मृति चिन्ह देकर स्वागत एवं माल्यार्पण करेंगे l शीतला घाट पर यदुवंशी समाज पूर्व की भांति इकट्ठा होकर सर्वप्रथम मां गंगा का पूजन अर्चन करने के बाद जल भरकर शीतला माता का जलाभिषेक कर पुनः जल भरकर गंगा तट से डेड सी पल होते हुए धुंडीराज गणेश का पूजन करेंगे माता अन्नपूर्णा के मंदिर में दर्शन करके जल चढ़ाते हुए बाबा विश्वनाथ के गर्भ गृह में जलाभिषेक प्रमुख यदुवंशी करेंगे तदोपरांत ज्ञानवापी से निकलकर बांस फाटक पर स्वर्गीय तेजू सरदार जी के आवास पर पहुंचकर प्रसाद वितरण का कार्यक्रम संपन्न होगा प्रेस वार्ता में प्रमुख रूप से जनतालेश्वर यादव मदन यादव सुनील यादव लवकुश यादव मनोज यादव संजय यादव ओम शंकर यादव समेत तमाम आदरणीय यादव बंधु उपस्थित रहेl

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir