*अधिकारी एवं प्रधान के दबाव में ग्राम पंचायत अधिकारी ने गवाई अपनी जान*
वाराणसी। अधिकारी और प्रधान के दबाव के कारण एक और अधिकारी की गई जान आराजी लाइन के ग्राम पंचायत अधिकारी सुनील पाठक के ऊपर उच्च अधिकारियों एवं ग्राम के ग्राम प्रधान द्वारा काम का इतना दबाव दिया गया की काम के टेंशन में विगत दिनों अचानक ट्रक से दुर्घटना हो जाने के कारण ट्रामा सेंटर में भर्ती ग्राम पंचायत अधिकारी सुनील पाठक की आज मृत्यु हो गई।