गुरु पूर्णिमा पर पर भक्तों ने रविवार की विभिन्न आश्रमों में पहुंचकर गुरु चरण व गुरु चरणों में शीश नवाया और आशीर्वाद लिया।
नजदीकी मोकलपुर ढाब में संत श्री टोड़ी बाबा के कूटि पर दिन से ही अखंड रामायण की गूंज गुजती रही और दिखा भक्तों में उत्साह और गांव के आसपास के लोगों ने भी बढ़ चढ़ कर लिया हिस्सा लग रहा था क्षेत्र की जनता रामधुन में रम गई बाबा की कुटी पर प्रसादस्वरूप पूरी सब्जी सभी को खिलाया गया।
गांव के वरिष्ठलोग और युआ लोगो संयोग से यह गुरु पूर्णिमा का पर्व मनाया गया । ग्राम पधान प्रभाकर कनोजिया अशोक तिवारी अमित सिंह संजय सिंह कल्लू सिंह बिंदु विस्कर्मा अखिलेश सिंह परदुम सिंह विजय यादव सोभू यादव राजिंदर यादव और युवा टीम के सभी कार्यकर्ता और ग्रामवासी मौजूद रहे