Friday, August 29, 2025

तहसील राबर्ट्सगंज में व्याप्त समस्याओं को लेकर अधिवक्ताओं का प्रदर्शन*

*तहसील राबर्ट्सगंज में व्याप्त समस्याओं को लेकर अधिवक्ताओं का प्रदर्शन* —

राबर्ट्सगंज (सोनभद्र)

सोनभद्र 22 जुलाई 2024 जिला मुख्यालय सोनभद्र के तहसील सदर व जनपद न्यायालय परिसर में डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन सोनभद्र, जनता दल (यू), अलग पूर्वाचल राज्य की मांग कर रहे संगठन पूर्वांचल राज्य जनमोर्चा व माकपा के तहसील परिसर में सयुक्त प्रदर्शन कर समस्या उठाई तथा उसे अभिलंब हल करने की मांग की ! डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन सोनभद्र के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ अतुल प्रताप पटेल ने कहा कि तहसील कैंपस में किसानों का शोषण हो रहा है 15 रूपये की खतौनी 20 रूपये में दिया जा रहा है किसानों से जबरदस्ती साइकिल व मोटरसाइकिल स्टैंड वाले जबरदस्ती वसूल रहे हैं व उनसे बदसूलकी कर रहे हैं क्योंकि किसान 15 रुपए खतौनी के लिए 20 रूपये साइकिल मोटरसाइकिल स्टैंड में दे रहा है इसे तुरंत बंद किया ! पूर्वांचल राज्य जनमोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव अधिवक्ता पवन कुमार सिंह ने कहा कि तहसील कैंपस की सारी सड़के के जर्जर है जिससे थोड़ा बरसात होते ही जल जमाव हो जा रहा है जिसे अधिवक्ताओ बादकारियों को न्यायालय तक जाने में काफी दिक्कत हो रहा है ! युवा अधिवक्ता राजेश यादव व अधिवक्ता अशोक कनौजिया ने संयुक्त रूप से प्रदर्शन कर मांग किया गया की तहसील में किसानों व वादकारियों से मोटरसाइकिल, साइकिल से स्टैंड वसूली बंद हो तथा तत्काल कैंपस की सभी सड़कों का सही कराया जाए तहसील कैंपस से करोड़ों का प्रतिमाह राजस्व वसूली किया जा रहा है लेकिन सड़के जर्जर है रजिस्ट्री भवन में आए किसानों व जमीन का क्रय विक्रय के लोगों को पानी, शौचालय का समुचित व्यवस्था नहीं है पूरा रजिस्ट्री दफ्तर गंदगी से महक रहा है इसे तुरंत साफ सुथरा किया जाए तथा पीने के लिए पानी की व्यवस्था हो इस अवसर पर संतोष पांडेय, संजीव कुमार उर्फ काकू सिंह, सुरेश सिंह कुशवाहा, हरिप्रसाद यादव, कामता प्रसाद यादव, अरुण कुमार अग्रवाल, राजेश शर्मा, नवीन कुमार पांडेय, बीपी सिंह, फूल सिंह, राम सजीवन आदि लोग प्रदर्शन में उपस्थित थे !

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir