Friday, August 29, 2025

व्यापारियों ने यातायात समस्या से संबंधित ज्ञापन सौपा

*व्यापारियों ने यातायात समस्या से संबंधित ज्ञापन सौपा*

वाराणसी। नवीन सभागार यातायात पुलिस लाइन ने आयोजित वाराणसी की ट्रैफिक एवम अपराध के सम्बन्ध में व्यापारियों के साथ हुई मीटिंग में , अर्दली बाजार व्यापार मण्डल ने भी अपनी सहभागिता करते हुए , अर्दली बाजार में ट्रैफिक की जटिल समस्या के संदर्भ में एक ज्ञापन एडीसीपी यातायात विकास कुमार को दिया।

प्रतिनिधि मण्डल का नेतृत्व अध्यक्ष व्यापार मंडल अध्यक्ष विनय शादेजा ने किया । प्रतिनिधि मण्डल में राजकुमार गुप्ता,दीना शादेजा,
अनीस खान, मोहन बदलनी, फसाहत हुसैन बाबू, शीतल बरनवाल जरियाफ हुसैन , बंटी ,मदन सिंह आदि मौजूद थे।

 

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir